डुमरियागंज तहसील के एक नायब तहसीलदार पर मिट्टी खनन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यह दावा करता नजर आ रहा है कि नायब तहसीलदार ने अपने चालक के माध्यम से उसे फोन कर आवास पर बुलाया और फोन पे के माध्यम से 5000 रुपये की वसूली की।
पीड़ित युवक का कहना है कि वसूली की शुरुआत नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी के चालक द्वारा किए गए फोन कॉल से हुई। इसके बाद युवक को तहसील में बुलाकर पैसे लिए गए। युवक का आरोप है कि रुपये देने के बावजूद उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई, और जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।
हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी डॉ. सजीव दीक्षित ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला मैन्यूफैक्चर्ड (बनावटी) प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि कल ही एक गाड़ी और लोडर का चालान किया गया था, संभवतः उसी कार्रवाई के बचाव के लिए यह आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी।