शिवनगर (सिद्धार्थनगर)।
जिले के शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 पर कटबंध गांव और असनहरा मंदिर के बीच रविवार को कार और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
मृतक की पहचान प्रदीप (पुत्र राधेश्याम) निवासी फतेहपुर, थाना बांसी के रूप में हुई है। जबकि घायल विजय (पुत्र राधेश्याम), मृतक का सगा भाई है। परिजनों के अनुसार दोनों भाई बस्ती से अपने घर फतेहपुर लौट रहे थे।
वहीं कार सवार मनोज द्विवेदी पुत्र ब्रह्मानंद द्विवेदी और अनिल शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा, थाना गोल्हौरा क्षेत्र के जल्हेखोर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों बस्ती जनपद के दमयापरसा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
सूचना मिलते ही शिवनगर थानाध्यक्ष शशांक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रुधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल विजय की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।