सिद्धार्थ नगर – हैंडपंप के फर्श को लेकर भिड़े सगे भाई, रिवाल्वर से की फायरिंग, बाल-बाल बचे पिता-पुत्र

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर।
कटहना गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और भतीजे पर लाइसेंसी रिवाल्वर से दो राउंड फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और दीवार में जा धंसी। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, कटहना गांव निवासी दिलीप गुप्त पुत्र चरित्र गुप्त अपने घर के सामने लगे हैंडपंप का फर्श बनवा रहे थे। इसी दौरान उनके सगे भाई विजय गुप्त वहां पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि विजय गुप्त ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर दिलीप गुप्त और उनके बेटे सूरज गुप्त पर दो राउंड फायर कर दिया।

दोनों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। गोली किसी को न लगकर दीवार में लगी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ दो खोखा कारतूस बरामद कर विजय गुप्त को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित दिलीप गुप्त की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 109, 333, 352, 324(4), 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

error: Content is protected !!
08:01