आखिर कहां है 24 घंटे बिजली देने वाली सरकार,बिजली कटौती से बांसी क्षेत्र वासी परेशान,विभाग के आला अधिकारी आराम से बिजली की मौज में
महेंद्र कुमार गौतम/दीपक राज पांडेय/सुनील कुमार
बांसी, सिद्धार्थनगर
गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली विभाग को क्या हो जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में तो दिन में ठीक ठाक लेकिन रात में कटौती की हद पार कर जाते हैं।लेकिन आला अधिकारियों के बंगलो में मजाल क्या है की कभी भी बिजली कट जाए।
बांसी शहर में तो कटौती की आंख मिचौली से शहर की जनता आजिज आ चुकी है।
हमारे मिठवल सूत्र के अनुसार यही हाल पथरा खैरटिया वा तिलौली फीडर का है,इस भीषण गर्मी में रात भर में इतनी बार कटौती हो रही की सोना दुश्वार है जबकि दिन में बिजली मिल रही लेकिन गेहूं के कटे डठलो और हवा के कारण कभी भी आग लग सकती है इसलिए रात में बिजली देनी चाहिए लेकिन विभाग उसका उल्टा कर रहा।
हमारे खेसरहा प्रतिनिधि के मुताबिक तो वही हाल यहां भी है, बिजली कटौती के चलते लोग रात भर सकून की नीद तक नहीं पाते और रात भर पसीने में नहाते रहते हैं।
खैर 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली सरकार का ये हाल है या जिम्मेदार अधिकारियों का,लेकिन जब तक इन पर कोई ठोस कार्यवाही नही होती तब तक हालत में सुधार असंभव है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष २०१७ में ही मांग और वितरण में हजारों मेगावाट का अंतर था जिसे ख़राब राजनितिक अव्यवस्था के कारण उस गैप को भरा नहीं गया न ही कोई नया बिजली संयंत्र ही लगा |