डी सी मनरेगा ने रमवापुर नानकार का किया औचक निरिक्षण पोखरे की खुदाई देख हुवे खुश अच्छे कार्य के लिए ग्राम विकास अधिकारी मोइदुर्रह्मान की तारीफ
निज़ाम अंसारी
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरिक्षण करने पहुंचे डी सी मनरेगा संजय शर्मा ने ग्राम पंचायत रमवापुर नानकर में नरेगा के कार्यों का जायजा लिया इस दौरान बी डी ओ सतीश कुमार सिंह भी उनके साथ रहे |
प्रेम के पोखरे के निकट हो रही खुदाई के कार्य को बारीकी से जांचा गया एवं मजदूरों से भी पूछ ताछ कर समस्याओं से अवगत हुवे | डी सी मनरेगा ने कार्यरत मजदूरों की हाजिरी एम एम एस द्वारा भरे जाने का निर्देश देते हुवे सूचित करने को कहा |
डी सी मनरेगा संजय शर्मा एवम खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत रामवापुर नानकर में मनरेगा के तहत वर्तमान मे चल रहे प्रेम के खेत के पास पोखरे की खुदाई के कार्य सत्यपन किया गया । काम की गुणवत्ता को देख पोखरे की खुदाई कार्य की तारीफ की ।
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी मोईदुर्रहमान एवं प्रधान प्रतिनिध सुभाष यादव को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी और तारीफ किया और इनलेट और आउटलेट निर्माण कराने हेतु निरेदेशित किया। डी सी मनरेगा द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर नानकार के बाउंड्रीवाल निर्माण एवं कायाकल्प की तारीफ की।

प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पावन मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत मे अच्छे कार्य करने वाले ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान को जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए कहा गया इस दौरान ए पी ओ प्रशांत श्रीवास्तव को एम् एम् एस से ही हाजिरी भरने का निर्देश भी दिया मौके पर उपस्थित तकनीकी सहायक पीयूष मिश्रा , अजय पाण्डे , राममसेवक् सहानी आदि एवं प्रधान गण उपस्थित रहे |