बरात में नाच रहा था युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आया युवक दर्दनाक मौत
nizam ansari / विशाल दूबे
मड़वा गाँव के लिए वृहस्पतिवार का दिन बहुत ही बुरा रहा ट्रेन हादसे में मड़वा निवासी रामबरन की मौत हो गयी मड़वा निवासी विशाल दुबे के अनुसार वृहस्पतिवार को उनके गाँव में बरात आयी हवी थी जिसमें शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नियाँव निवासी रामबरन एक ग्रुप के साथ नाच रहा था गाँव में ही रेलवे क्रासिंग है लगभग साधे दस बजे बारात रेलवे फाटक के करीब पहुंचा ही था की राम बरन कब ट्रेन की चपेट में आ गया किसी को पता नहीं चला एक तेज चीख ने सबका ध्यान आकृष्ट किया तब लोग जान पाए |
सुचना पर पहूंची पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया | मृतक राम बरन 26 वर्ष मड़वा में ही अपने ससुराल में रहकर ठेला लगाता था एवं परिवार का भरणपोषण करता था उसके तीन बच्चे थे | इस अचानक हुई घटना में शादी की ख़ुशी मातम में बदल गयी नियाँव निवासी मृतक राम बरन के पैत्रिक आवास पर शुक्रवार को लोगों की भीड़ जमा है अचानक हुवे इस हादसे से लोग दुखी हैं |