पी एम मोदी डी एम दीपक मीणा के शानदार कार्यों के लिए पुरस्कृत किया
सलाम जेंटिलमैन : दीपक मीणा को उनके शानदार कार्यों को लेकर जनपद हमेशा आभारी रहेगा कपिल्वस्तुपोस्ट की तरफ से बहुत बहुत बधाई
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर| निवर्तमान डीएम दीपक मीणा को सिद्धार्थ नगर जनपद में किये गए शानदार लोक प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार २०२१ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया| वह अब मेरठ में डीएम हैं| वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसी महत्वपूर्ण योजना के तहत जिले में कालानमक चावल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य करने पर उन्हें सिविल सर्विसेज डे पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया|

सीडीओ पुलकित गर्ग ने दिल्ली में निवर्तमान डीएम दीपक मीणा से पुरस्कार को साझा करते हुए जनपदवासियों को बधाई दी| प्रदेश सरकार ने एक जिला एक उत्पाद के तहत वर्ष २०१८ में जिले में कालानमक चावल के उत्पादन एवं निर्यात को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया था, जिससे किसानो को इसका लाभ मिल सके एवं युवाओ के रोजगार उपलब्ध हो सके |
निवर्तमान डीएम दीपक मीणा लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल में एक जिला एक उत्पाद के तहत कालानमक चावल के उत्पादन एवं निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए किसानो को जागरूक किया| साथ ही जिला सृजन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कपिलवस्तु महोत्सव में ही अलग से कालानमक महोत्सव एवं मेला आयोजित किया| उसके माध्यम से व्यापारियों कोकलानामक चावल के निर्यात करने के लिए भी प्रेरित किया |

यहाँ तक कि जिला प्रशासन की तरफ से जिले में आने वाले प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समेत सभी को काला नमक चावल भेंट किया जिससे काला नमक चावल का प्रचार प्रसार हो सके | in कार्यक्रमों में दीपक मीणा का बहुत बड़ा योगदान रहा अपने साथक प्रयासों से काला नमक चावल को जमीनी हकीकत का जामा पहननी के कारण प्रद्धान्मंत्री ने उन्हें पुरस्कृत किया |