अलविदा व ईद की नमाज़ को लेकर पीस मीटिंग आयोजित
निज़ाम अंसारी
आज शुक्रवार को त्यौहार माह रमजान व ईद के दृष्टिगत आगामी त्यौहार को प्रेमभाव व शान्तिपूर्वक तरीके से मनाने के लिए थाना शोहरतगढ़ पर क्षेत्राधिकारी हरीशचन्द्र व थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे द्वारा समस्त अधि./कर्म.गण की उपस्थिति में विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की मीटिंग कर आगामी त्यौहार को सकुशल प्रेम पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए वार्ता कर शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया ।
मीटिंग में उ0नि0 दीपक कुमार, चौकी प्रभारी कोटिया, उ0नि0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 हरिओम कुशवाहा, उ0नि0 रामाप्रसाद यादव, वरिष्ठ उ0नि0 रविकान्तमणि त्रिपाठी व उपस्थित अधि./कर्म.गण के साथ दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।
रमजान के पवित्र महीने व ईद को लेकर सी ओ हरिश्चंद्र ने पिछले एक सप्ताह के अन्दर अपने सर्किल एरिया में स्थित सभी प्रमुख धर्म गुरुओं व मस्जिद कमेटियों से जाकर मिले और उनसे त्यौहार को लेकर किसी तरह की प्रशाशनिक मदद के लिए भी पुछा |