ब्रेकिंग न्यूज: सीडीओ बलराम सिंह का औचक निरीक्षण, बढ़नी ब्लॉक में मनरेगा में फर्जी हाजिरी पर जताई सख्ती

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
नवागत मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने मंगलवार को बढ़नी ब्लॉक का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी। निरीक्षण के दौरान मनरेगा से लेकर एनआरएलएम, बाल विकास और पंचायत कार्यालयों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में मनरेगा सेल में हाल ही में कराए गए मरम्मत कार्य के बावजूद खिड़की-दरवाजों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल पेंटिंग कराकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कर्मचारियों को नेम प्लेट लगाने, फाइलों के रखरखाव और अलमारियों में व्यवस्थित रिकॉर्ड रखने के निर्देश भी दिए गए।

एनआरएलएम कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय में बैठे कर्मचारियों से सीडीओ ने सीधे संवाद किया और कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी।

पत्रकारों से बात करते हुए सीडीओ बलराम सिंह ने बताया कि उन्होंने जनपद के 14 ब्लॉकों के निरीक्षण का कार्यक्रम तय किया है, जिनमें से यह पांचवां ब्लॉक है। निरीक्षण के दौरान मिले खामियों और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा।

मनरेगा में फर्जी हाजिरी से जुड़े सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि “यदि जांच में शिकायतें सही पाई जाती हैं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” वहीं पंचायत भवनों में लटके ताले, बंद सामुदायिक शौचालयों और गांवों में गंदगी की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि “यह सब मेरे संज्ञान में आ चुका है, और जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी का यह दौरा प्रशासनिक अनुशासन और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

error: Content is protected !!
15:04