सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को तिलौली बाजार स्थित सिटी लाइफ हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया की अगुवाई में की गई इस छापेमारी के दौरान अस्पताल में कई खामियां सामने आईं।
निरीक्षण के वक्त अस्पताल में डॉक्टर की उपस्थिति नहीं पाई गई, जिससे नाराज होकर टीम ने तत्काल नोटिस जारी किया। इसके साथ ही, अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में भी नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके लिए प्रबंधक डॉ. अरसद को जिम्मेदार ठहराया गया।
CMO ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय पर नोटिस का जवाब न देने की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण टीम में प्रमोद संत (मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता), डॉ. राजीव रंजन (अधीक्षक), राधेश्याम चक्रवर्ती (BCPM), कुशाल टंडन (BPM) व वरिष्ठ सहायक महेश कुमार शामिल रहे।
डी एम के कड़े आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि जनपद में चल रहे अन्य संदिग्ध अस्पतालों की भी जांच की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।