संदिग्ध परिस्थितियों में एक की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम
Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर। जिले के मोहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सड्डा पुल के पास मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक और एक युवती अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी बर्डपुर पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर अरुण कांत सिंह भी पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक युवक और युवती की पहचान महाराजगंज जिले के निवासी के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके आने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों की अचेत अवस्था में वहां कैसे पहुंचे और मौत किन परिस्थितियों में हुई।
सीओ सदर अरुण कांत सिंह ने बताया मृत युवक व युवती महाराजगंज जिले के निवासी हैं। दोनों अचेत अवस्था में सड़क किनारे मिले थे, जिन्हें सीएचसी बर्डपुर लाया गया, जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।