गांव की चौपाल में उठी जनहित की आवाज़ें, योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

Nizam Ansari

शोहरतगढ़ – सिद्धार्थनगर

“गांव की समस्या का समाधान अब गाँव में ही” – इसी उद्देश्य को लेकर शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रमवापुर (खास) में सी.एस.सी. सेंटर भवन पर एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

ग्राम प्रधान जफ़र आलम ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय में संचालित सी.एस.सी. सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इससे लोगों को तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की बचत होगी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के समयबद्ध आवेदन की सलाह भी दी।

लेखपाल रमेश जायसवाल ने खतौनी में सुधार, पीएम किसान सम्मान निधि और वरसात से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि वे ग्राम पंचायत में नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं।

आरबीआई प्रतिनिधि संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सामूहिक विवाह योजना और साइबर क्राइम से सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।

सचिव संदीप सरोज ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मनरेगा, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, फैमिली आईडी, राशन कार्ड, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजनाएं आदि की जानकारी साझा की और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों में रोजगार सेवक कुलदीप गिरी, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरी, सफाईकर्मी कन्हैया लाल, जल जीवन मिशन टीम लीडर उत्कर्ष पांडेय, उपेंद्र चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं में पेंशन, आवास, सार्वजनिक नाली एवं सड़क निर्माण के मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए, जिन पर अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!
23:45