तेज हवा और बारिश से बिजली आपूर्ति बेहाल, नगरवासी परेशान हाईटेंशन लाइन में बार-बार ब्रेकडाउन से बढ़नी में अंधेरे में बीत रही रातें

विद्युत विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार करे अपने कार्यों में सुधार लाएं यदि विभाग ऐसा करने में विफल रहा तो जनता का उग्र रूप बर्दाश्त नहीं कर पाएगा विभाग – सुनील अग्रहरि नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
गुरुवार रात से लेकर शनिवार तक तेज हवा और बारिश ने बढ़नी नगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। गुरुवार की शाम मौसम अचानक बदला, काले बादलों के साथ ठंडी हवाएं चलीं और बारिश शुरू हो गई। जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं बिजली आपूर्ति पूरी रात ठप हो गई। हाईटेंशन लाइन में बार-बार ब्रेकडाउन के कारण पूरा कस्बा अंधेरे में डूबा रहा।

सुबह लगभग 7 बजे कहीं जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। मगर शुक्रवार को भी लोकल फाल्ट के चलते कई जगहों पर बिजली कटौती जारी रही। तेज हवाओं की वजह से बार-बार फॉल्ट हो रहा था, जिससे लोग बेहद परेशान दिखे।

शनिवार सुबह स्थिति और गंभीर हो गई जब स्टेशन रोड के पास एलटी केबल कटकर मुख्य सड़क पर गिर गया और ट्रांसफार्मर में आग लगने की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि सुबह का वक्त था और सड़क पर भीड़-भाड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इटवा से बढ़नी तक बिछाई गई हाईटेंशन लाइन को ठेकेदारों ने लापरवाही पूर्वक पेड़ों के बीच से निकाला है, जिससे हर हल्की हवा या बारिश में तारों पर पेड़ गिर जाते हैं और ब्रेकडाउन हो जाता है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से नगर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द हाईटेंशन लाइन की दिशा में सुधार किया जाए और पेड़ों की छंटाई कर बिजली आपूर्ति को सुचारु किया जाए, ताकि हर हल्के मौसम परिवर्तन पर नगरवासी अंधेरे में न जिएं।

error: Content is protected !!
23:51