थाना समाधान दिवस में राजस्व और पुलिस मामलों का निस्तारण, चेतिया चौकी प्रभारी ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा

नवरंगी यादव, संवाददाता मिश्रौलिया,

मिश्रौलिया थाना परिसर में आज दिनांक 28 जून 2025, दिन शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना प्रभारी नारायण लाल श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। सभी फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया। थाना परिसर में फरियादियों के लिए पीने के पानी और बैठने की उत्तम व्यवस्था थाना प्रभारी नारायण लाल श्रीवास्तव द्वारा कराई गई थी, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।

इस दौरान राजस्व विभाग से जुड़ी सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कुछ मामलों को मौके पर ही आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कर दिया गया। वहीं, दो राजस्व मामले मौके पर ही निस्तारित किए गए।

इसी प्रकार पुलिस विभाग से संबंधित दो मामले भी सामने आए, जिन्हें मिश्रौलिया थाना प्रभारी नारायण लाल श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही निस्तारित कर दिया। शेष मामलों को संबंधित विभागों के कर्मचारियों को हस्तांतरित करते हुए निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी मामलों का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

चेतिया चौकी क्षेत्र में भी हुआ सुनवाई का भरोसा
वहीं, चेतिया चौकी क्षेत्र से कुल दो मामले सामने आए, जो कि राजस्व विभाग से संबंधित थे। दोनों मामले चेतिया न्याय पंचायत के अंतर्गत दसिया और रेहरा ग्राम पंचायतों से थे।

चेतिया चौकी प्रभारी संतोष यादव के कुशल नेतृत्व में दीवान धर्मेंद्र यादव ने दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कल दोनों पक्षों की मौजूदगी में मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की जाएगी और समस्या का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

थाना समाधान दिवस के इस आयोजन से आमजन में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और प्रशासन की सक्रियता को लेकर लोगों में संतोष का माहौल दिखा।

error: Content is protected !!
23:16