बाजार में चर्चा है कि उक्त महिला व युवक जानबूझकर दुकानदार को फंसाने की साजिश के तहत ऐसा कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
गुरु जी की कलम से
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। चोरी के जेवरात खरीदने के मामले में बढ़नी कस्बे में सोमवार देर रात हड़कंप मच गया। बलरामपुर एसओजी टीम और ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आदर्श नगर पंचायत बढ़नी के गोला बाजार स्थित रामलखन सर्राफ की दुकान पर छापेमारी की गई। टीम ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग चोरी के जेवरात बेचते नजर आए।
मिली जानकारी के मुताबिक, तुलसीपुर थाना क्षेत्र में 28 जून को चोरी की वारदात सामने आई थी। मामले की तफ्तीश में पता चला कि चोरी के जेवरात बढ़नी कस्बे में बेचे गए हैं। इस इनपुट के आधार पर बलरामपुर एसओजी ने बढ़नी कस्बे के गोला बाजार में रामलखन सर्राफ की दुकान पर छापा मारा।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि एक महिला और दो पुरुष चोरी के जेवरात दुकान में बेचने पहुंचे थे। पूछताछ में दुकानदार ने भी चोरी के जेवरात खरीदने की पुष्टि की। टीम ने दुकान से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए, जिनकी कीमत करीब चार हजार रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल एसओजी टीम दुकानदार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। इस घटना के बाद बढ़नी कस्बे के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।