सिद्धार्थ नगर – डंपर की टक्कर से कांस्टेबल की दर्दनाक मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

सीसीटीवी सत्यापन कर लौटते समय हादसा, SP समेत अधिकारियों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर।
बांसी सर्किल में लगे सीसीटीवी कैमरों का सत्यापन कर लौट रहे कांस्टेबल आशुतोष सिंह की सोमवार देर रात डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सूपाराजा गांव के पास हुआ। गंभीर रूप से घायल आशुतोष को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल आशुतोष सिंह सोमवार रात करीब 11 बजे बांसी सर्किल में लगे सीसीटीवी कैमरों का सत्यापन कर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वह सूपाराजा गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची जोगिया पुलिस ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव को पुलिस लाइंस लाया गया, जहां एसपी डॉ. अभिषेक महाजन, सीओ सदर मयंक द्विवेदी, आरआई भूतनाथ गुप्त सहित कई अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि दी।

2018 में हुई थी भर्ती
बताया गया कि कांस्टेबल आशुतोष सिंह की 2018 में सिद्धार्थनगर में ही पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। तब से वह जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहा। अंतिम संस्कार के लिए शव को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है। पुलिस विभाग ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।

error: Content is protected !!
11:01