सिद्धार्थनगर: पारिवारिक विवाद में पोतों ने लाठी-डंडों से पीटकर दादा की हत्या, दो गिरफ्तार

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बनकटा पश्चिम गांव की घटना

नवरंगी प्रसाद यादव मिश्रौलिया
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बनकटा पश्चिम गांव में सोमवार देर रात पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। विवाद के दौरान पोतों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अपने ही दादा की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बनकटा पश्चिम गांव निवासी रामकरन यादव (उम्र लगभग 70 वर्ष) के सात बेटे हैं, जो सभी अलग-अलग रहते हैं। घरेलू विवाद की स्थिति पहले से बनी हुई थी। सोमवार रात करीब आठ बजे छोटे बेटे वीरेंद्र यादव का अपने बड़े भाई शिवकुमार के बेटों आकाश, विकास और दुर्गेश से किसी बात पर विवाद हो गया।

वीरेंद्र यादव के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर बुजुर्ग रामकरन यादव बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके पोतों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और सिर पर गंभीर वार कर दिया। गंभीर हालत में रामकरन को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर ले जाया गया, जहां देर रात करीब 1:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ इटवा शुभेंदु सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

error: Content is protected !!
05:36