बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
प्राथमिक विद्यालय ढेबरुआ में नए सत्र के प्रथम दिन खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण कुमार द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तरीके से फूल-माला पहनाकर व चंदन लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के बाद विद्यालय द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ढेबरुआ चौराहे से प्रारंभ होकर सिसवा उर्फ शिवभारी एवं भरौली गांवों में भ्रमण कराई गई। इसमें प्राथमिक विद्यालय ढेबरुआ के साथ-साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा उर्फ शिवभारी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरौली के छात्र-छात्राओं ने भी संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया।
रैली को जनप्रतिनिधि राम जी यादव एवं जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ राजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों द्वारा साफ-सफाई, संचारी रोगों से बचाव तथा सभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नारे लगाते हुए जागरूकता संदेश दिया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निसार अहमद, श्री महेंद्र कुमार मिश्रा, शाह आलम, दीप्ति कुमारी, श्री अरविंद कुमार आर्य, श्री रिजवान अहमद, ओम प्रकाश, आशुतोष कुमार मिश्रा, अनुपम तिवारी, अंशु चौधरी, कस्तूरबा विद्यालय वार्डन किरण देवी, कुसुम यादव, सफाईकर्मी राम स्वरूप, रसोइया किस्मती फुलझड़ी सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि सभी लोग स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और संचारी रोगों से बचाव करें। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि कोई भी बच्चा या बच्ची विद्यालय में नामांकन से वंचित न रहे। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वह अपने बच्चों का 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से नामांकन कराएं।