सिद्धार्थनगर, 03 जुलाई।
प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों के विलय के फैसले के विरोध में आज सिद्धार्थनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह छात्र विरोधी, युवा विरोधी और बेरोजगारों के भविष्य के खिलाफ है। गांव-देहात के बच्चों को दूसरे गांवों में पढ़ाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिससे उनके अभिभावकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, स्कूलों में खाना बनाने वाली रसोइयों की रोज़ी-रोटी पर भी संकट मंडराएगा। उन्होंने कहा कि बी.एड. और बी.टी.सी. धारक युवाओं की नौकरी की संभावनाएं भी इस निर्णय से प्रभावित होंगी।
पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष जावेद मोकीम और कृष्ण बहादुर सिंह ने भी सरकार के फैसले को जनविरोधी बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी और युवाओं, छात्रों व बेरोजगारों के हक की लड़ाई जारी रखेगी।
प्रदर्शन में सतीश चंद्र त्रिपाठी, राम चंद्र पांडेय, रियाज़ मनिहार, सादिक अहमद, मैनुद्दीन प्रधान, मुकेश चौबे, रितेश त्रिपाठी, अब्दुल सलाम, अफसार अहमद, पवन पांडेय, ओमप्रकाश दूबे, ताहिर खान, होरीलाल श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद कुमार, सुदामा प्रसाद, अकरम अली, शैलेन्द्र कुमार, राजेश शास्त्री, रियाजउद्दीन राइनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर यह जनविरोधी फैसला वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।