17 साल की युवती के पेट से निकला साढ़े सात किलो का ट्यूमर, डॉक्टर हिना कौसर की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

Kapilvastupost

बलरामपुर। जिले के उतरौला स्थित एचटीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर हिना कौसर और उनकी कुशल टीम ने 17 वर्षीय युवती के पेट से करीब 7.5 किलो का विशाल ट्यूमर सफल ऑपरेशन कर निकाला। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

परिजनों के अनुसार, युवती लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी। इलाज के लिए परिजन उसे गोंडा और लखनऊ के कई बड़े अस्पतालों में ले गए, लेकिन वहां ट्यूमर की पहचान होने के बावजूद कोई संतोषजनक इलाज नहीं हो सका। इससे परिवार पूरी तरह मायूस और परेशान हो गया।

स्थानीय ग्रामीण की सलाह पर पहुंची एचटीएम अस्पताल
जब गोंडा और लखनऊ से निराश होकर परिवार लौट रहा था, तभी गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें उतरौला के एचटीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज की सलाह दी। परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर हिना कौसर और उनकी टीम ने तुरंत मरीज की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कराई।

साढ़े सात किलो का ट्यूमर निकालकर बचाई जान
जांच में ट्यूमर की पुष्टि होते ही डॉक्टरों की टीम ने बिना समय गंवाए ऑपरेशन किया। करीब साढ़े सात किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को आवश्यक दवाइयां और विशेष देखभाल दी गई। अब युवती पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।

परिजनों ने जताया डॉक्टर हिना कौसर का आभार परिजनों ने बताया कि लखनऊ और गोंडा जैसे बड़े शहरों से लौटकर हम पूरी तरह हताश हो चुके थे। लेकिन डॉक्टर हिना कौसर और उनकी टीम ने न सिर्फ हमें भरोसा दिलाया, बल्कि उनकी मेहनत और कुशलता से आज हमारी बेटी सुरक्षित और स्वस्थ है।

इलाज के लिए अब उतरौला भी बन रहा विकल्प इस घटना के बाद यह साबित होता है कि बेहतर इलाज केवल बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे कस्बों के अनुभवी डॉक्टर भी गंभीर मामलों का समाधान कर सकते हैं। उतरौला में एचटीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल क्षेत्र के लिए चिकित्सा का नया भरोसा बनता जा रहा है।

error: Content is protected !!