Big breaking Siddhartha nagar news: नई नवेली दुल्हन के सामने सड़क पर पति की दर्दनाक मौत, ससुराल जाते समय हुआ हादसा

Parmatma upadhyay

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़-बढ़नी हाईवे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों से भरे नवविवाहित जोड़े की जिंदगी में मातम ला दिया। बानगंगा पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के मुताबिक हलौरा थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय धर्मेंद्र पासवान अपनी पत्नी साधना को बाइक से लेकर ससुराल मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा जा रहे थे। जैसे ही वह बानगंगा पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। धर्मेंद्र के ऊपर वाहन का पहिया चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल पत्नी साधना को सीएचसी शोहरतगढ़ ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की शादी मात्र डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर और ससुराल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!