इटवा, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के पकड़ी शुक्ल गांव में गेहूं चोरी के विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को इटवा पुलिस ने सेमरी लाला मोड़ से पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद से ही सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी।
थानाध्यक्ष इटवा श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि 16 मई की शाम पकड़ी शुक्ल गांव में गेहूं चोरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। कहासुनी के दौरान मामला इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में पंचराम गिरि (55) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें इटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर बीएनएस की धाराओं 190, 191(2), 191(3), 115(2), 305क, 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तभी से सभी आरोपी फरार थे। गुरुवार को पुलिस टीम ने सेमरी लाला मोड़ से आरोपित निर्मला गिरि, सुंदरी, सुनीता उर्फ शांति देवी, बिंद्रावती उर्फ भुर्री और शिवम गिरि को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई जय प्रकाश पांडेय, कांस्टेबल सतीश यादव, मनोज कुमार द्विवेदी, महिला आरक्षी रबिता यादव और प्रज्ञा पटेल शामिल रहीं। पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।