भारत-नेपाल सीमा से सटी आबादी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर नगर अध्यक्ष ने जताई चिंता, जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग

बढ़नी कस्बे में भू माफियों का आतंक बढ़ चुका है एक ही जमीन पांच बार बिकता है । एक व्यक्ति यदि बैनामा खरीद लेता है और जब वह बेचता है तो अगलबगल की जमीनों का भी सौदा कर लेता है ।

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
नगर पंचायत बढ़नी बाजार के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने भारत-नेपाल सीमा से सटी नगर की आबादी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र लिखकर भू-माफियाओं की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा जमीन को नगर पंचायत के सुपुर्द कराए जाने की मांग की है।

नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत बढ़नी बाजार के अंतर्गत ग्राम मुड़िला शहरी स्थित गाटा संख्या 3, आबादी श्रेणी-6(2), रकबा 1.126 हेक्टेयर भूमि नगर की कीमती संपत्ति है, जो इण्डो-नेपाल सरहद पर स्थित नो-मैन्स लैण्ड से सटी हुई है। अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ भू-माफिया इस जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं और उसे बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह जमीन रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह नो-मैन्स लैण्ड से सटी हुई है, जहां खुला बॉर्डर है। इसके अलावा बगल में मदरसा और मुस्लिम आबादी भी निवास करती है। ऐसी संवेदनशील स्थिति में भूमि पर अवैध प्लाटिंग और विक्रय से भविष्य में देश विरोधी गतिविधियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

नगर अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मांग की कि आबादी भूमि पर तत्काल प्रभाव से प्लाटिंग पर रोक लगाई जाए और भूमि का सीमांकन कर उसे नगर पंचायत को सुपुर्द किया जाए, ताकि भविष्य में इस जमीन का उपयोग केवल सरकारी कार्यों के लिए हो सके।

उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो नगर की बेशकीमती संपत्ति पर भू-माफियाओं का कब्जा पक्का हो जाएगा, जिससे न केवल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ेंगी, बल्कि सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

नगर अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अविलंब सख्त कार्रवाई कर भूमि को सुरक्षित कराने की पुरजोर मांग की है।

error: Content is protected !!