सिद्धार्थनगर।
जनपद में सक्रिय चोर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में वांछित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, सोने-चांदी के आभूषण व ₹20,500 नकद बरामद किए हैं।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ गौरव सिंह के नेतृत्व में जनपदीय एसओजी व थाना ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने थाना त्रिलोकपुर, गोल्हौरा, खेसरहा व ढेबरुआ क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में वांछित चार अभियुक्तों को ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
1. अनिल चौधरी पुत्र दुर्गा प्रसाद चौधरी, निवासी अम्बेडकर नगर, थाना कृष्णानगर, जनपद कपिलवस्तु, नेपाल।
2. कलीम अहमद पुत्र वसीम अहमद, निवासी वार्ड नंबर 1, अम्बेडकर नगर, नगर पंचायत बढ़नी, थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर।
3. मोनू चौधरी पुत्र मंगरे चौधरी, निवासी वार्ड नंबर 3, झंडे नगर, थाना कृष्णानगर, जनपद कपिलवस्तु, नेपाल।
4. विवेक चतुर्वेदी पुत्र प्रदीप चतुर्वेदी, निवासी कल्लन डीहवा, वार्ड नंबर 7, नगर पंचायत बढ़नी, थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर।
बरामदगी:
अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान, आभूषण व ₹20,500 नगद बरामद हुए।