बांसी – मोहर्रम और श्रावण माह को लेकर बांसी नगर पालिका में हुई महत्वपूर्ण बैठक, साफ-सफाई को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

Kapilvastupost

बांसी, सिद्धार्थनगर।
नगर क्षेत्र में मोहर्रम और आगामी श्रावण मास के दृष्टिगत नगर की स्वच्छता व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से शुक्रवार को आदर्श नगर पालिका परिषद बाँसी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इद्रीस पटवारी ने की, जबकि अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक जमील अहमद समेत नगर के सभी सफाई प्रभारी एवं नायक बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में नगर क्षेत्र के समस्त मोहल्लों, मोहर्रम के आयोजन स्थलों, शिव मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने, चूना, ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियन का छिड़काव सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इद्रीस पटवारी ने कहा कि मोहर्रम एवं श्रावण मास धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक हैं, इसलिए नगर में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, जल निकासी और संक्रमण रोकने की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं। उन्होंने कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

इस दौरान सफाई प्रभारी एवं नायक राजकुमार पांडेय, रामचरण यादव, राजेश वर्मा, प्रमोद अग्रहरि, राघवेंद्र द्विवेदी, राजू बाल्मीकि सहित नगर पालिका परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिशासी अधिकारी जमील अहमद ने कहा कि नगर पालिका की ओर से स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए लगातार निगरानी की जाएगी। कहीं भी जलभराव, गंदगी या सफाई में लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नगरवासियों से भी की गई सहयोग की अपील
नगर पालिका प्रशासन ने नगरवासियों से भी अपील की है कि वे साफ-सफाई में सहयोग करें और कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें ताकि नगर स्वच्छ एवं रोगमुक्त बना रहे।

error: Content is protected !!