सिद्धार्थ नगर – दहेज प्रताड़ना की भेंट चढ़ी विवाहिता और मासूम बच्चे? राप्ती नदी में उतराते मिले मां-बेटी और बेटे के शव

संपूर्ण प्रकरण में पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आएगा, फिलहाल मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं।

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर।
जिले के समय माता थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब राप्ती नदी में एक विवाहिता और उसके दो मासूम बच्चों के शव उतराते हुए मिले। मृतकों की पहचान माया (30 वर्ष), उसकी बेटी मोनिका (6 वर्ष) और बेटे शिवांस (2 वर्ष) के रूप में हुई है। दिल दहला देने वाली यह घटना औरहवा गांव के टोले बुढ़ईया के पास सामने आई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका माया की शादी वर्ष 2017 में समय माता थाना क्षेत्र के बुढ़ईया गांव निवासी सचिन चौहान से हुई थी, जो गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करता है।

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि माया को शादी के बाद से ही दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। पति, सास और ससुर आए दिन मारपीट करते थे। बीते मंगलवार को एक कंबल के विवाद के बाद माया अपने बच्चों के साथ लापता हो गई थी। मायके पक्ष का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहन और उसके बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंक दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों में आक्रोश का माहौल है। इस संबंध में समय माता थाना प्रभारी शेषनाथ यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ससुराल पक्ष दोषी है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

error: Content is protected !!