सिद्धार्थनगर: विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश, अगस्त तक केबल बदलने और वसूली बढ़ाने पर जोर

kspilvastupost 

सिद्धार्थनगर, 08 जुलाई 2025 जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की कार्यों और वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले माह की प्रगति की समीक्षा और आने वाले कार्यों की रूपरेखा तय करना था।

एसडीओ और जेई की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की और कार्य न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्षमता वृद्धि और केबल परिवर्तन कार्य को अगस्त 2025 तक पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया गया।बिलिंग की प्रगति संतोषजनक पाई गई, लेकिन बिलिंग के सापेक्ष वसूली बढ़ाने का आदेश दिया गया।

बड़े उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ज़ोर देते हुए राजस्व बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

01 से 31 जुलाई 2025 तक “एकमुश्त समाधान योजना (OTS)” के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए ताकि बकाया राशि का अधिकतम भुगतान कराया जा सके।

1912 पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश भी शामिल रहा — कोई शिकायत लंबित न रहे

ट्रांसफार्मर बदले जाने की समय सीमा:

ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे , शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदले जाने का निर्देश।

जनसंपर्क पर ज़ोर: जिलाधिकारी ने कहा कि अधीक्षण अभियंता, एसडीओ और जेई अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें और फोन उठाना सुनिश्चित करें, ताकि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

error: Content is protected !!
14:03