बढ़नी में दिनदहाड़े महिला से मोबाइल छीनकर चोर फरार — पुलिस की नाक के नीचे उचक्कों का आतंक, नशे के सौदागरों की बढ़ती सक्रियता से कस्बे में बढ़ी असुरक्षा

गुरु जी की कलम से 

सिद्धार्थनगर, बढ़नी | 08 जुलाई 2025
बढ़नी कस्बे में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आज दिनदहाड़े नगर पंचायत क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल छीनकर अज्ञात चोर फरार हो गए, जिससे कस्बे में भय और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है।

घटना पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) के विश्रामगृह से रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर हुई। मुडिला निवासी महिला मोबाइल हाथ में लेकर सड़क पर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे उचक्कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस मौजूद थी, फिर भी चूक!

हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर, पचपेड़वा तिराहे पर पुलिस की ड्यूटी तैनात थी, बावजूद इसके अपराधी आराम से भाग निकले।
मोबाइल छिनैती की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी आसपास के क्षेत्रों में दौड़-धूप करते रहे, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

बढ़ते नशे का कनेक्शन!

स्थानीय लोगों का मानना है कि बढ़नी कस्बे में दिनों-दिन बढ़ रहा नशे का कारोबार और नशेड़ी युवकों की बढ़ती संख्या भी इन अपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण है।

चौराहों, रेलवे स्टेशन, और सुनसान गलियों में नशे की बिक्री और संलिप्त युवाओं का जमावड़ा आम होता जा रहा है। यही युवा कई बार अपराध की ओर मुड़ जाते हैं और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

बढ़नी की जनता ने कस्बे में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए नशे के कारोबार पर कठोर कार्रवाई हो ,सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं , महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग महिला हेल्प डेस्क सक्रिय हो|

स्थानीय युवा मनीष ने कहा, अब तो दिन में भी डर लगता है। पुलिस की मौजूदगी में चोरी हो जाए तो आम जनता क्या करे ?
वहीं शिक्षिका रीना देवी ने कहा,बढ़ती नशेड़ी प्रवृत्तियां और युवाओं की बेरोजगारी भी जिम्मेदार है। प्रशासन को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।

error: Content is protected !!
13:28