आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित स्वास्थ मेले का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहें नर्सिंग होम व क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। बहुत दुखद है कि मेरे विधान सभा क्षेत्र में बिना मानकों के फर्जी अस्पतालों की भरमार है |

निज़ाम अंसारी

केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे। उक्त बातें सीएचसी शोहरतगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित स्वास्थ मेला में बतैर मुख्य अतिथि विधायक विनय कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ सुविधाओं से लाभांवित कर रही है।अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व लगन के साथ करें।शिकायत मिलने पर कारवाही तय है।

सीएचसी परिसर में लगे स्वास्थ मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान मेलें में आयुष्मान भारत, होम्योपैथिक, आयुर्वेद, जननी सुरक्षा योजना,गैर संचारी,स्त्री रोग चर्मरोग,बाल रोग, कुष्ठ रोग, हड्डी,दन्त, टेलिमेडिसिन, परिवार नियोजन, खाद्य सुरक्षा,कोविड वैक्सीनेशन, पंचायती राज विभाग, सामान्य रोग आदि स्टाल का निरीक्षण किया। विधायक ने मेले में आये सात माह के बच्चा अंश पटवा पुत्र सूरज पटवा का अन्नप्रशान कराया।

इसके बाद सुनिता पत्नी अनिल निवासी गड़ाकुल की गोद भराई कर गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि यहां की स्वास्थ व्वस्था में सुधार व अत्याधुनिक उपकरण के लिए उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री बृजेश को अवगत कराया है उन्होंने लिखित आदेश दिया कि एक माह के शोहरतगढ़ क्षेत्र की जनता को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा सभी इलाज जिले में मुहैया होगी।

अधिकारियों व कर्मचारियों को टूक कहते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की हर लाभकारी योजनाए़ धरातल फर दिखाई दे।मरीजों की सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर है। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनका समुचित इलाज करें।शोहरतगढ़ में बहुत ही जल्द साधन की समस्या से जूझ रही जनता को बस अड्डा मिल जाएगा।इसके निर्माण की अनुमति शासन से मिल गयी है धन भी बहुत जल्द अवमुक्त होने वाला है।

उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी अपनी आदत में सुधार कर लें तथा मुफ्तखोरी व आराम फरमाने की मंशा त्याग दें।जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन मिलता है।कहीं भी शिकायत मिली तो सीधे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। करोना काल में अपने जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ इस महामारी के समय जीवन दांव पर लगाकर सेवा करने वाले कोरोना योद्वाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सीएमओ चौधरीने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है पात्र लाभार्थी हर हाल में अपना कार्ड बनवा लें जिससे पांच लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सके।संचारी रोगों से बचाव व स्वस्थ रहने का टिप्स बताया।बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहें नर्सिंग होम व क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम हर प्रकार के इलाज के लिए तत्पर है।इसका लाभ सभी लोग उठाएं। विधायक व सीएमओ के सामने आशा बहुओं नें पूर्व में तैनात एक नर्स मधू संमिदा के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट नर्सिंग होम पर प्रसव कराने के लिए घर-घर जाकर उन्हें प्रेरित करती है।तथा आशा बहुओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करती हैं।

इस दौरान डा०पीके वर्मा,लाल जी त्रिपाठी,इंद्र मणि,सुर्यप्रकाश पांडेय,रमेश मणि त्रिपाठी , विजय कुमार गुप्ता , दीपक वर्मा , लवकुश दूबे,त्रृषभ सिंह,दीपक वर्मा,बिष्णु कुमार,गंगाधर द्विवेदी,माल जी शर्मा आदि मौजूद रहें। संचालन सुरेंद्र पाल ने किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post