

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 12 जुलाई 2025 को लखनऊ के चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में “मुस्लिम संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोग, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरु, शिक्षक और सूफी दरगाहों से जुड़े लोग शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक भेदभाव जैसे विषय शामिल थे। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने, समान अवसर प्रदान करने और उनकी आवाज को गंभीरता से सुनने की जरूरत है। उन्होंने धार्मिक आधार पर होने वाले भेदभाव की निंदा की, विशेष रूप से ईद की नमाज के दौरान पुलिस कार्रवाई और कांवड़ यात्रा के साथ तुलना करते हुए असमान व्यवहार पर सवाल उठाए।
- डीएम डॉ. राजा गणपति आर. की अगुवाई में सिद्धार्थनगर को राष्ट्रीय मंच पर मिला सम्मान एक जनपद एक उत्पाद योजना में काला नमक चावल को ब्रॉन्ज पुरस्कार
- बिग ब्रेकिंग न्यूज – सिद्धार्थनगर: पारिवारिक कलह में पिता-पुत्र ने खाया जहरीला पदार्थ, दोनों की मौत