आजाद समाज पार्टी का ‘मुस्लिम संवाद’ कार्यक्रम: वादा नहीं, साझा नेतृत्व चाहिए – डॉ. तौसीफ खान

nizam ansari

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 12 जुलाई 2025 को लखनऊ के चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में “मुस्लिम संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोग, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरु, शिक्षक और सूफी दरगाहों से जुड़े लोग शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक भेदभाव जैसे विषय शामिल थे। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने, समान अवसर प्रदान करने और उनकी आवाज को गंभीरता से सुनने की जरूरत है। उन्होंने धार्मिक आधार पर होने वाले भेदभाव की निंदा की, विशेष रूप से ईद की नमाज के दौरान पुलिस कार्रवाई और कांवड़ यात्रा के साथ तुलना करते हुए असमान व्यवहार पर सवाल उठाए।

पार्टी ने घोषणा की कि वह भविष्य में भी अल्पसंख्यकों की समस्याओं को उठाने के लिए ऐसे संवाद आयोजित करेगी और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। कार्यक्रम को एक शांतिपूर्ण और सार्थक पहल बताया गया, जिसका उद्देश्य भाईचारा, समावेशिता और समानता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम को समोधित करते हुवे बढ़नी सिद्धार्थ नगर के डॉ तौसीफ खान ने कहा हमें सिर्फ वादा नहीं, साझी नेतृत्व चाहिए

डॉ तौसीफ ने कहा सम्माननीय चंद्रशेखर आज़ाद जी और उपस्थित साथियों को सलाम।
मैं यहां सिर्फ शिकायत करने नहीं, भारतीय मुसलमानों की आवाज़ बनकर, समाधान की बात करने आया हूँ |

सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मुसलमानों की हालत SC/ST से भी बदतर है। फिर भी न आरक्षण मिला, न सामाजिक सुरक्षा | 14% आबादी, लेकिन संसद में प्रतिनिधित्व सिर्फ 4  प्रतिशत है । सरकारी योजनाओं में मुस्लिम युवाओं की भागीदारी न के बराबर है। असामनता से भरा है |

उन्होंने पसमांदा मुस्लिम आर्थिक उत्थान योजना” लाने की मांग। OBC आरक्षण और स्वरोज़गार में टार्गेटेड सब्सिडी की आवश्यकता। ड्रॉपआउट रेट सबसे अधिक। मदरसों में सुधार हो, पर पहचान मिटाने के नाम पर नहीं।  हर राज्य में “मुस्लिम एजुकेशन मिशन” हो |

error: Content is protected !!
18:45