बैदौली निवासी सूर्य प्रकश उर्फ़ छोटू की मौत का मामला : दोबारा पी एम रिपोर्ट में भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं

demeocrate 18 अप्रैल को थाना शोहरतगढ क्षेत्र के बैदौली गाँव निवासी 12वर्षीय नवयुवक सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू गत दिवस रूमनदेई पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर मेंआयोजित आर्केस्ट्रा देखने गया था । जहाँ से वह घर नही लौटा तो परिजनों नेचारो ओर तलाश शुरू किया लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला ।

घटना की जानकारी थाना शोहरतगढ पुलिस को दी गई । सूचना पा कर तत्काल पुलिस बैदौली पहुँच कर जाँच शुरू कर दिया । परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसी गाँव का 35 वर्षीय गोलू मेरे बेटे को आर्केस्ट्रा दिखाने ले गया था तभी से बेटा लापता है ।

 

पुलिस ने गोलू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी ने सूर्य प्रकाश को मार कर नदी के रेत में दबा दिया है। आरोपी के निशानदेही पर शव को 18/19 की देर रात बरामद कर लिया गया है । आज सुब्ह पुलिस ने सूर्य प्रकाश के परिवार को सूचना दी । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है । हत्या रोपी गोलू को जेल भेज दिया गया है । एसएचओ शोहरतगढ जय प्रकाश दूबे ने बताया है कि ए घटना काफी गंभीर है ।

पी एम् रिपोर्ट आने क बाद हत्या के कारण स्पष्ट नहीं थे इस बीच सूर्य प्रकाश को दफ़न किया जा चूका था जनप्रतिनिधियों और उच्च प्रशाशनिक अधिकारीयों द्वारा हत्या के इस मामले को उजागर करने के लिए दोबारा से 21 तारिख को लाश कब्र से निकालनी पड़ी और फिर दोबारा पी एम् के लिए भेज दिया गया जिसकी रिपोर्ट 23 तारिख को स्थानीय थाने पर विभाग द्वारा पहुंचा इस सम्बन्ध में थनाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने बताया की मृतक सूर्य प्रकाश के बॉडी का दोबारा पी एम् रिपोर्ट में बिसरा प्रेसेर्वे की बात लिखी है इस बार भी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं है|

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post