आग मे जल कर खाक हुए किसान के सपने, एक मुट्ठी अनाज तक नहीं बचा
निज़ाम जिलानी
ककरहवा(सिद्धार्थनगर )
विकास खण्ड बर्डपुर स्थिति बर्डपुर नo 4 के माधोपुर, बरगदवा, सीतापुर आदि गांव मे डंठल जलाने से आग की लपेटो से चार घर जल कर हुआ खाक अलग अलग स्थानों पर लगी आग पर जब तक किसान काबू पाते आग की विकरालता ने किसानों के सपनों को खाक कर दिया।आलम ये किसान के घर शाम का खाना बनाना भी मोहाल है घर मे रखा गेहूं चावल राशन सब जल कर खाक हो गया।
बर्डपुर नo 4 के माधोपुर के रहने वाले बिपत पुत्र काशी विन्द्रावती पति घनश्याम आदि परिवारों पर मानो सितम का पहाड़ टूट पड़ा हो परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रमीणों व प्रशासन ने काफी मेहनत से आग को बुझाया ककरहवा चौकी प्रभारी अजय कुमार कनौजिया ने इस सम्बन्ध मे बताया कोई तहरीर मिलती है डंठल जलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।