सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायत पकड़ी में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक गया शंकर उपाध्याय के परिवार ने विपक्षियों पर लाठी-डंडों से जानबूझकर हमला करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
क्या हुआ था?
परिवार के अनुसार, गया शंकर के बेटे मिंटू उपाध्याय पर कुछ लोगों ने हमला किया, जब वे अकेले थे। जब गया शंकर को इसकी सूचना मिली, तो वे अपने बेटे को बचाने पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। लेकिन विपक्षियों ने उनकी एक न सुनी और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। गया शंकर का हाल ही में हृदय की सर्जरी हुई थी, जिसके चलते डंडे लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े।
परिवार पर हमला, हालत गंभीर
परिवार के सदस्यों ने बताया कि विपक्षियों ने उनके भाई और अन्य लड़के को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी पीटा। गांव वालों ने बीच-बचाव कर घायलों को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान गया शंकर की मौत हो गई।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि भगवती पांडे, प्रमिला पांडे और भगवती की दो बेटियों ने मिलकर यह हमला किया। परिवार ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए चिल्हिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।
न्याय मिलने तक नहीं मिलेगा चैन
मौत की खबर से परिवार सदमे में है। मृतक के रिश्तेदारों ने कहा, जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती, हमें चैन नहीं मिलेगा। हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं।
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
परिवार ने आरोप लगाया है कि विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर यह घटना हुई और अब वे डर में जी रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए।