बढ़नी बॉर्डर पर SSB की कार्रवाई: नेपाल ले जाए जा रहे 135 किलो भारतीय यूरिया के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गुरु जी की कलम से 

बढ़नी, सिद्धार्थनगर | 23 जुलाई 2025:
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 50वीं वाहिनी “जी” समवाय मलगहिया के एसएसबी जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 135 किलोग्राम भारतीय यूरिया खाद के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सुबह करीब 9:05 बजे मडनी गांव के पास की गई।

कंपनी कमांडर नि.सा. जगदीश प्रसाद को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सफेदपोश दलालों के संरक्षण में भारत से यूरिया नेपाल ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए एक विशेष गश्ती दल को मौके पर रवाना किया गया। जैसे ही दल मडनी गांव के पास पहुंचा, वहां तीन साइकिल सवारों को तीन बोरी (कुल 135 किलो) यूरिया के साथ पकड़ा गया।

एसएसबी जवानों द्वारा जब यूरिया संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो आरोपी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के बाद उनकी पहचान निम्न रूप में हुई: जय करन पुरी, पिता- महादेव पुरी, पिंटू केवट, पिता- बाबु केवट, पप्पू गोस्वामी, पिता- कृष्ण कुमार गोसाई
(तीनों निवासी: महादेवा, जिला-कपिलवस्तु, नेपाल)

गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को 135 किलो यूरिया और तीनों साइकिलों के साथ सीमा शुल्क कार्यालय, बढ़नी को विधिक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया

इस विशेष गश्ती दल में शामिल थे उप.नि.सा. किशोर गिरी (दल कमांडर), मु.आ.सा. सत्येन्द्र सिंह घोसले, मु.आ.सा. गूँजन कुमार, आ.सा. बिनोद |

एसएसबी की इस सतर्कता से सीमा पार हो रही तस्करी की एक बड़ी साजिश को विफल किया गया है।

error: Content is protected !!
02:11