ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग में विकास कार्य ठप, पंचायत भवन बना ताले वाला शोपीस

गुरु जी की कलम से 

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग का पंचायत भवन सुविधाओं के अभाव और जिम्मेदारों की उदासीनता का शिकार हो चुका है। आलम यह है कि लाखों रुपये की लागत से बने पंचायत भवन पर हमेशा ताला लटका रहता है, जिससे ग्रामवासियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी, राशन कार्ड, पेंशन आदि कार्यों के लिए प्राइवेट जनसेवा केंद्रों या ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।

बीते सोमवार को जब मीडिया टीम ने सिसवा बुजुर्ग पंचायत भवन का निरीक्षण किया तो पाया कि भवन के सभी कमरों में ताले लटक रहे थे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन महीने में कभी-कभार ही खुलता है, लेकिन वहां भी कोई सुविधा नहीं मिलती।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों की योजनाएं और संसाधन पंचायत स्तर पर भेजे जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका लाभ नहीं मिल रहा है। पंचायत सहायक की नियुक्ति के बावजूद जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।

इस विषय में जब एडीओ पंचायत राम विलास राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि पंचायत भवन को सुचारु रूप से संचालित किया जाए और आवश्यक सुविधाएं तत्काल बहाल की जाएं।

error: Content is protected !!
23:14