आपदा प्रबंधन पर समुदाय बैठक एवं स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम
निज़ाम अंसारी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर एवं यूनिसेफ लखनऊ के सहयोग से महमुदवा ग्रांट के सिंगवारे टोले पर आज बैठक की गई जिसमें लू, भूकंप, सूखा, आंधी तूफान पर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही साथ ग्राम आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा किया गया।
इस बैठक में यूनिसेफ से श्री घनश्याम, जिला आपदा सलाहकार श्री अनुपम, जिला आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि और प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह, अवधेश कुमार उपस्थिति थे। ग्राम आपदा प्रबंधन के सचिव श्री राजाराम, एवं समस्त सदस्यों की उपस्थित रही और साथ मे ही राहत बचाव दल, स्वच्छता दल आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय, महमुदवा ग्रांट में बच्चों के साथ विभिन्न आपदाओ से स्वयं की सुरक्षा पर बच्चों में तर्क क्षमता विकास किया गया और एक आपदा सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के 35 बच्चों ने सक्रिय प्रतिभाग किया। आपदा प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम एव सहायक अध्यापक व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहें। इसी क्रम में महमुदवा ग्रांट में श्री घनश्याम जी यूनिसेफ, लखनऊ द्वारा ग्राम पंचायत प्रधान श्री शकील, प्रधान प्रतिनिधि श्री अबरार के पंचायत सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत विकास योजना के साथ आपदा प्रबंधन योजना को शामिल करने पर सहभागी विचार हुआ और विभिन्न प्रकार की योजना जैसे अटल पेंशन योजना, जीवन बीमा योजना आदि पर भी चर्चा हुआ।