गेहूं की डंठल से लगी भीषण आग आधा दर्जन छप्पर जलकर हुई राख विधायक विनय वर्मा ने आग लगने वाले गाँव का किया दौरा

संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनभर गांव से अधिक के करीब में गेहूं के डंठल जलने से भीषण आग लग गई  भीषण आग में महला गांव के करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। महला गांव के रक्षा पुत्र गुरु चरण भारत पुत्र पियारे, रमेश पुत्र तुलसीराम, भारत पुत्र प्यारे का छप्पर का घर जल गया घर में रखें गेहूं, चावल ,साइकिल, कपड़ा, चारपाई आदि कई चीजें जलकर राख हो गई गरीमत रही कि किसी भी जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ।

पुलिस का एक चेहरा यह भी विपरीत परिस्थितियों में हमेशा आपके साथ

आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खुनुवा चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान ने मय फोर्स के साथ और समाजसेवी संजय चौरसिया ने आग बुझाने में ग्रामीणों की काफी मदद की वे स्वयं पानी भरकर आग बुझाने लगे उनके इस कार्य के लिए लोग उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। महला,महली,पकड़ीहवा,पडरहवा , पिपरहवा आदि ऐसे कई गांव के अंदर घुसने में आग पर तो काबू पा लिया गया। लेकिन आग की लपटें काफी तेज होने के कारण उसे आगे बढ़ने से नही रोका जा सका।

वहीँ खुनुवां चौकी क्षेत्र अंतर्गत भादवां परसौना के सीवान में भीषण आग लग गयी देखते ही देखते आग गाँव को लपेटे में लेने वाली थी की गाँव के लोगों ने अपने घर के गैस सिलेंडर कोघर के बाहर फेंकने लगे और गाँव वालों किसी तरह से आग पर काबू पाया |

क़स्बा शोहरतगढ़ से सटे बाइपास रोड पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा डंप किये जाने वाले स्थान से लगभग 2 बजे धुंवा उठने लगा और देखते ही देखते यह आग में बदल गया जिसकी चिंगारियों ने रोड के पार सेवान में आग बढ़ने लगी और यह आग चोड़ार गाँव तक पहुँच कर विकराल रूप धारण कर लिया |

लगातर एक इलाके में दर्जनों गाँव आज तेज हवा के कारण आग के हवाले हो गए आग की विभीषिका से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को भी दो चार होना पड़ा उन्होंने आनन फानन में चोड़ार गाँव का दौरा किया और जिले स्तर से प्रशासनिक व्यवस्था को तत्काल मौके पर रवां भी किया उनकी तेजी के कारण पुलिस ,अग्निशमन और एस एस बी के जवान भी आग बुझाने में मदद के लिए पहुंचे ताब जाकर आग पर काबू पाया गया |

वही दूसरी ओर आग के गुबार और धुंवे के बीच एक बाइक सवार घिर कर गिर पड़ा जिससे उसे गम्भीएर चोटें आई बाइक सवार राजेश यादव पुत्र कृष्णा यादव ग्राम सेखिन्या का निवास बताया जा रहा है |

आग लगने के  कारणों और जनमानस के हुवे नुक्सान की भरपाई के लिए विनय वर्मा ने अधिकारीयों को तत्काल आर्थिक सहायता के लिए भी आदेश दिया गया |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post