डीएम ने किया बी एस ए कार्यालय का निरीक्षण

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान निरूत्तम चैबे वित्त एवं लेखाधिकारी, जय प्रकाश वरिष्ठ सहायक, अजीजुर्रहमान वरिष्ठ सहायक, शिवसागर चैबे कनिष्ठ सहायक, रवि कुमार गुप्ता कनिष्ठ सहायक, सुशील कुमार श्रीवास्तव स0लेखाकार, रितेश कुमार श्रीवास्तव डी0सी0(सिविल),

अमित कुमार पाण्डेय ईएमआईएस0 इंचार्ज, श्याम सुन्दर कम्प्यूटर आपरेटर, सुरेन्द्र कुमार डी0सी0 बालिका, संजय कुमार सिंह डी0सी0 ट्रेनिंग, संजय कुमार सिंह कम्प्यूटर आपरेटर, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव परिचर अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी निर्गत करते हुए समय से कार्यालय आने हेतु निर्देश दिया। जिला बेेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने

जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 14 विकास खण्डों के सापेक्ष 13 खण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दे कि वह अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हो तथा उनके क्षेत्र के विद्यालय समय से खुले। यदि मेरे निरीक्षण में विद्यालय बन्द पाया गया अथवा अध्यापक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post