नगर पंचायत में चट्टी बाजार लगाने के विवाद में हाथा पाई मामूली रूप से युवक घायल
निज़ाम अंसारी
आज सोमवार को नगर पंचायत शोहरातगढ़ में स्थित चौक बाजार में जमीन पर दुकान लगाने को लेकर दो रेहड़ी वालों में विवाद हो गया हाथा पाई के दौरान एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया।
सूचना पर तत्काल पहुँचे तीन दरोगा ने विवाद सुलझाया । एक महिला रेहड़ी वाली द्वारा चाकू से युवक पर हमले को लेकर बढ़ता जा रहा विवाद की सूचना पर तत्काल पहुँचे उपनिरीक्षकों ने सुलझा दिया है । जिससे होने वाला बड़ा हादसा टल गया है । नगर वासियो ने पुलिस की सराहना की है । जानकारी के मुताबिक थाना शोहरतगढ के स्थानीय आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ मुख्य बाजार में चट्टी दूकानदार दूकान लगाने के चक्कर में आपस में भिड़ गये ।
इस विवाद के बीच चूड़ी वाली महिला ने बिसाता दूकानदार युवक पर चाकू से हमला कर दिया । जिससे युवक घायल हो गए । इसे लेकर दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए । इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा होता, सूचना पाकर आनन-फानन में तीन उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी हरिओःम कुशवाहा आर पी यादव घटना स्थल पर पहुँच कर घायल को अस्पताल भेजा, आरोपी को थाने पर भेज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है । इस तरह शोहरतगढ पुलिस की तत्परता से एक बड़ा विवाद टल गया है । नगर में अमन चैन कायम है ।