डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र में बिजली कटौती का दंश झेल रहे इलाकों में बिजली सप्लाई को लेकर विधायक सैयदा खातून ने अध्यक्ष, उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि० से मुलकात कर जल्द व्यवस्था बहाल करने को कहा
इसरार अहमद
डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र में बिजली कटौती का दंश झेल रहे इलाकों में बिजली सप्लाई को लेकर विधायक सैयदा खातून ने अध्यक्ष, उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि० से मुलकात कर जल्द व्यवस्था बहाल करने को कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र 306-डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर में विद्युत् आपूर्ति की समस्या तिलगढ़िया, खानतारा एवं डुमरियागंज देहात के फीडरों से सम्बंधित गावों में पूरी तरह से बदहाल है| 24 घंटे में मात्र 6 से 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पाती है| इस भीषण गर्मी में क्षेत्रीय जनता की समस्या एवं विश्वविद्यालय परीक्षा को देखते हुए विद्युत् आपूर्ति सुचारु रूप से किय जाना जनहित में अति आवश्यक है|
अतः आपसे अनुरोध है कि क्षेत्रीय जनता की समस्या एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत् आपूर्ति कम से कम 18 घंटे किये जाने हेतु सम्बंधित को आदेशित करने का कष्ट करें|