उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान
nizam zilani
ककरहवा(सिद्धार्थनगर)
गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। भीषण गर्मी में शहरी और ग्रामीण समेत तकरीबन सभी जगहों पे अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए हैं। गांवों,कस्बों पर शिड्यूल के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों क्षेत्रो मे बिजली कटौती से परेशान है ग्रामीण दिन और रात मे भरपूर बिजली कटौती से लोगों के व्यापार और दिनचर्या पे काफी असर पड़ रहा है।
बेतहाशा कटौती से रात मे सड़को पर टहलते नजर आ रहें है लोग। पंडितपुर फीडर से 24 घंटे मे सिर्फ चार से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है।
बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए।
बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं।
“कंट्रोल बोर्ड से ही दिक्कत आरही है जब कोड आता है तो सप्लाई दिया जाता है” – संदीप कुमार जेई पंडितपुर फीडर