लव शव आज कल : तीन जालिम हसीनाओं ने एकलौते प्रेमी को जलाकर मार दिया हत्या का मुकदमा दर्ज थर्ड पार्टी इंटरेस्ट के कारण गिरफ़्तारी नहीं
किसी को किसी से प्यार होना बुरी बात नहीं एक ही घर की तीन बहनों ने एक ही लड़के से किया इश्क तब भी कोई बड़ी बात नहीं हो जाता है कभी कभी गलती से लेकिन जितेन्द्र को किसने बुलवाया किसकी शाजिश थी लड़कियों को अंडर कवर कौन रखे था सी डी आर जैसे महत्वपूर्ण बिंदु से ही मामले की तह तक पहुंचा जा सकता है |
महेंद्र कुमार गौतम,
बांसी,
सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिड़ई थाने की पुलिस ने प्रेम प्रसंग में युवक को जलाकर मार देने के मामले में तीन सगी बहनों पर हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, तनाव को देखते हुए युवक के गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
क्षेत्र के निवासी अर्जुन मिश्र ने मंगलवार को शिवनगर डिड़ई थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके पुत्र जितेंद्र मिश्र को 18 अप्रैल की रात खेसरहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की पुत्री ने फोन कर अपने घर बुलाया था।
बेटे के वहां पर पहुंचने के बाद उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया। सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए थे। गंभीर रूप से झुलसे बेटे को लेकर पहले सीएचसी मिठवल गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल ले जाने पर हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। जहां पर 25 अप्रैल को बेटे की मौत हो गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों बहनों पर हत्या के आरोप में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच युवक के गांव में युवतियों के प्रति नाराजगी को देखते हुए कोई अप्रिय घटना न हो कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर तीन युवतियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
विवेचना की जा रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सनद रहे जितेंद्र ने इसके पहले भी अपने ऊपर धारदार हथियारों से हमले को लेकर बांसी थाने में मामला दर्ज कराया था,यदि समय रहते पुलिस ने अपना कर्त्तव्य पालन किया होता तो ऐसी घटना न होने पाती। जितेंद्र तिलौली चौराहे पर काफी दिनों से चप्पल जूतों की दुकान चलाता था।