जब न्याय दिलाने वाले ही नही सुरक्षित तो आम व्यक्ति को सरकार से न्याय की क्या उम्मीद..?

अधिवक्ता के परिजनों की पिटाई व लूट को लेकर बार एसोसिएशन गंभीर, 3 दिन हड़ताल का ऐलान

महेंद्र कुमार गौतम/सुनील कुमार
डुमरियागंज/बांसी सिद्धार्थनगर

आपको बताते चले की बीते 26 अप्रैल की देर सांय वरिष्ठ पत्रकार एसपी श्रीवास्तव को घर जाते समय लाठी डंडा धारदार हथियार से लैस दबंगों ने रास्ते में रोककर की थी पिटाई नकदी मोबाइल चैन घड़ी लूट ली थी उस दौरान
मौके पर पहुंचे घायल पत्रकार के भतीजे अधिवक्ता व उनके परिजनों को भी दबंगों ने जमकर पीटा था और घटना के समय ही भारी संख्या में मौजूद दबंगों ने पत्रकार के वाहन को भी किया था क्षतिग्रस्त लेकिन डुमरियागंज पुलिस की सुस्ती को लेकर आज घटना के पांचवें दिन बार एसोसिएशन डुमरियागंज व बांसी के पदाधिकारियों ने आकस्मिक बैठक कर जताया रोष किया हड़ताल और न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला सर्वसम्मति से लिया।

अधिवक्ता व परिजनों को पीटने व पत्रकार चाचा को लहूलुहान कर लूट करने वाले पुलिस की पकड़ से पांचवें दिन भी दूर ऐसा क्यों और किसके शह पर हो रहा ये पुलिस ही जाने।
खैर हमारी टीम ने SO डुमरिया गंज से दूरभाष पर मामले को जानने वा कार्यवाही को लेकर जानने की कोशिश की लेकिन मोबाइल नॉट रीचेबल था।

ऐसी दशा में क्षुब्ध वरिष्ठ पत्रकार, और अधिवक्ता व उनके परिजनों पर हुए हमले को लेकर बना रहे है और कल इस प्रकरण में पुलिस की लीपापोती और 5 वे दिन तक अपराधियों को गिरफ्तार न करने पर अधिवक्ता संगठन और पत्रकार संगठन के लोग पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post