अन्तर्राजन्पदिय वाहन चोर गैंग गिरफ्तार , भेजे गये जेल
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने शानिवार को पुलिस लाइन सभागार् मे प्रेस
कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जानकारी
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम एसपी ने उत्साहवर्धन् हेतु 20 हजार रुपए नकद पुरस्कार् प्रदान किया
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । एसओजी व सर्विलांस थाना सिद्धार्थनगर और थाना जोगिया उदयपुर की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग को किया गिरफ्तार । चोरी की दो बोलोरो एक स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल सहित 7 मोबाइल फोन एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और 5 वाहन चोरों की गैंग को किया गिरफ्तार ।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने शानिवार को पुलिस लाइन सभागार् मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जानकारी ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण इस तरह से है । छोटेलाल शाह उर्फ़ मुन्ना गुप्ता जनपद सिवान बिहार ,न्निजामुद्दीन् उर्फ़ राजू गोपाल गंज बिहार ,शेर अली कौशाम्बी ,मोहम्मद अफरोज कौशाम्बी , मोहम्मद आसिम निवासी जनपद कौशाम्बी के रूप मे हुई है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे थाना जोगिया के थानाध्यक्ष डिके सरोज , थाना सदर के उपनिरीक्षक चंदन कुमार , एस आई शशाक सिंह , एस आई शेषनाथ यादव , एस ओजी के आरक्षी वीरेंद्र तिवारी ,पवन तिवारी ,अवनीश सिंह , मृतुन्जय कुशवाहा , सहित समस्त 18 पुलिस कर्मीयो को पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रुपए उत्साहवर्धन् हेतु नकद पुरस्कार् प्रदान किया । इस अवसर पर पुलिस उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र रावत भी मौजूद रहे ।
उत्साहवर्धन् हेतु नकद पुरस्कार् की कीमत 50 हजार हेतु शाशन को दी गई रिपोर्ट – एसपी
सिद्धार्थनगर । पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस सभागार मे मौजूद सभी मीडिया कर्मीयो ने कप्तान से उत्साहवर्धन् हेतु नकद पुरस्कार् की कीमत 50 हजार हेतु किये जाने की सलाह को कप्तान ने अपनी भी संसूती कर दी है और इन्होने उन्होंने कहा की 20 हजार नकद ही मेरे अधिकार क्षेत्र मे देने का और। फिर अप मीडिया कर्मी बंधुओ के अनुरोध को फ़ाइल शासन को भेंजी जाएगी ।