📅 Published on: November 3, 2025
बेटी समेत पांच पर 1.07 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने का आरोप
गुरु जी की कलम से
सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता।
सिद्धार्थनगर पुलिस ने जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने और बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1.07 करोड़ रुपये निकालने के मामले में बेटी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है।
संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के करहना गांव निवासी गुलाबी देवी पत्नी रामकरन ने न्यायालय में वाद दाखिल करते हुए बताया कि उनकी छोटी पुत्री विद्या पत्नी बाबूराम उन्हें मुंबई से यह कहकर लेकर आई कि वह घर छोड़ देगी, लेकिन सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर उन्हें धोखे से गाड़ी में बैठा लिया गया।
गुलाबी देवी का आरोप है कि विद्या, उसका पति बाबूराम पुत्र शंकर, ज्योति पुत्री शंकर, शंकर पुत्र अज्ञात निवासी बनगवा (थाना लालगंज, जिला बस्ती) और वीरेंद्र चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी निवासी बरगदवा सोयम (थाना खेसरहा) ने उन्हें और उनके पति को अगवा कर लिया।
उन्होंने बताया कि रास्ते में बेहोशी की हालत में उन्हें अलग-अलग जगहों पर घुमाया गया और इस दौरान एचडीएफसी बैंक (बांसी) व एक्सिस बैंक (मुंबई) खातों से मिलाकर लगभग 1.07 करोड़ रुपये अलग-अलग स्थानों से निकाल लिए गए।
गुलाबी देवी के अनुसार, 75 लाख रुपये मुंबई में पति के मकान की बिक्री से प्राप्त हुए थे, जबकि बाकी रकम गांव की जमीन बेचकर मिली थी। आरोप है कि पांचों अभियुक्तों ने कपटपूर्वक उनका किडनैप कर खातों से सारा पैसा निकलवा लिया।
पीड़िता का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने पहले कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
एसओ दुर्गा प्रसाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अपहरण और धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।