📅 Published on: November 4, 2025
गुरु जी की कलम से
बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। रजनीश पटेल हमले मामले में सिद्धार्थनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामी चारों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो को हिमाचल प्रदेश के मनाली से दबोचा गया जबकि बाकी दो सोमवार को मोहाना थाना क्षेत्र से पकड़े गए।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सिपाहियों में राजन सिंह, मनोज यादव, मंजीत सिंह और अभिषेक गुप्ता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मंजीत और अभिषेक अपनी बाइक लेने मोहाना पहुंचे थे, तभी पहले से सतर्क पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।
यह पूरा मामला कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर (चंपापुर) निवासी रजनीश पटेल पर हुए हमले से जुड़ा है। 22 अक्टूबर की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान चारों सिपाहियों ने रजनीश से बहस के बाद उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया और जानलेवा हमला किया था।
रजनीश के भाई अवनीश पटेल की तहरीर पर मोहाना थाना में चारों के खिलाफ अपहरण, जानलेवा हमला और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता देखते हुए डीआईजी ने जांच बैठाई थी।
जांच रिपोर्ट के बाद चारों सिपाही और थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया गया था और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चारों को पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि चाहे विभाग में कोई भी हो, दोषी किसी हाल में नहीं बचेगा।वहीं, पीड़ित रजनीश पटेल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और परिवार न्याय की उम्मीद में है।