बढ़नी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ भूतपूर्व अध्यक्ष की शिकायत, जिलाधिकारी से जांच की मांग

गुरु जी की कलम से

सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोपों को लेकर भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निसार अहमद बागी ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा है।बागी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने वार्ड नंबर 3, 6, 7 और 8 में लगभग 2 करोड़ रुपये के टेंडर को गुप्त तरीके से अपने चहेते ठेकेदारों को दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाइपलाइन का कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया गया और परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित ट्यूबल भी स्थापित नहीं की गई।इसके अलावा बागी ने सभासदों की बिना अनुमति और त्रिस्तरीय कमेटी की अनुपस्थिति में नगर पंचायत की गाड़ियों की नीलामी कराने का आरोप भी लगाया। उन्होंने जिलाधिकारी से सभी प्रकरणों की जांच कराकर टेंडर निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मीडिया से बातचीत में निसार बागी ने कहा कि बढ़नी नगर पंचायत में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है। अध्यक्ष सुनील अग्रहरि नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं और लोगों को मुख्यमंत्री तक पहुंच का हवाला देकर धमका रहे हैं। उन्हीं के रवैये के विरोध में 11 में से 9 सभासदों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है।बागी ने कहा कि इसके बावजूद अध्यक्ष अपनी मनमानी जारी रखे हुए हैं और शासन की योजनाओं में अनियमितताओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।