मदर डे पर एमएसएस सेवा ने मातृ दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली

माँ में ही सम्पूर्ण जीवन समाहित हैं।

निज़ाम जिलानी [ ककरहवा ]

सिद्धार्थनगर। विश्व मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को बर्डपुर न03 के चिररिपुर गांव में मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर की शाखा ककरहवा द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को गांव की ही वृद्ध महिला भूपा देवी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। रैली के दौरान बच्चों द्वारा नारा लगाये जा रहे नारे मातृ दिवस है सबसे खास, रखिये माँ को अपने साथ। मां को समर्पित यह विशेष दिन, आ गया मातृ दिवस का यह दिन । से पूरा गांव गुंजायमान हो गया।

इस अवसर पर सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि माँ एक अक्षर में ही सबसे बड़ा शब्द है। जिसकी तुलना किसी से भी नही की जा सकती। धरती को, शिक्षा को, नदियों को इत्यादि महत्त्वपूर्ण प्रकृति को भी माँ की ही संज्ञा दिया गया है। जैसे अपने देश की धरती को भारत माँ कहा जाता है। या यह कह सकते हैं कि माँ में ही सम्पूर्ण जीवन समाहित हैं।

इसलिए माँ का कभी भी अपमान नही होना चाहिए, माँ का सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर मा अपने बच्चे के लिए बहुत से कष्ट झेल कर अपने बच्चे का भरण पोषण करती है, और उन्ही बच्चों के अधिकार को लेकर उनके समन्वय विकास हेतु मानव सेवा संस्थान लगातर कार्य कर रही है कि जिससे बच्चो को उनका अधिकार मिला सके और वह आगे बढ़ सके। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि किसी भी माँ के साथ किसी प्रकार का अपमान नही होना चाहिए। सभी लोग मां का सम्मान करें।

इस अवसर पर संस्थान के काउंसलर बृज लाल यादव, वालंटियर प्रमोद कुमार, ओम कुमार विश्वकर्मा, संदीप मद्धेशिया, ग्रामीण ज्ञान चन्द, जमीर अहमद, राजन, दिनेश, राहुल, रवि, मोनू, मोनिका, परी, प्रियांशु सहित भारी संख्या में ग्रामीण एव बच्चे रैली में शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post