ननिहाल में आये मासूम की नाली में डूबने से हुई मौत परिवार स्तब्ध

एस खान [ मिश्रौलिया  ]

कठेला थाना क्षेत्र के जमोहना गांव में गुरुवार को अपने नाना के घर आये दो वर्षीय मासूम बच्चे सोएब की घर के सामने नाली में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय वह घर के बाहर खेल रहा था । अचानक परिवार वालों की नजरों से ओझल हो गया | सोएब की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

‘कठेला थाना क्षेत्र के मेहदानी गांव के टोला धौरहरा निवासी अमजद अली का डेढ़ वर्षीय पुत्र सोहेब परिवारिजनों के साथ जमोहना गांव में अपने ननिहाल गया हुआ था। गुरुवार को दोपहर में वह अपने नाना के घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक घर के सामने से गुजरी नाली में गिर गया। रात में हुई बारिश से नाली में पानी का ‘जमाव ज्यादा होने से उसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। इसकी खबर जब परिवारिजनों को लगी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहींचे तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि परिवारिजनों ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।

Open chat
Join Kapil Vastu Post