शोहरतगढ़ ब्लोक : 14.5 करोड़ के बजट से विकास को लगेंगे पंख – प्रीती यादव

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख प्रीती यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मनरेगा का 13 करोड़ और राज वित्त व पन्द्रहवां वित्त का 1.50 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। बैठक डीडीओ शेषमणि ने कहा कि जनता की ओर से चुने गए सभी जनप्रतिनिधि व शासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी जब मिलकर काम करँगे, तभी क्षेत्र व देश-प्रदेश का विकास होना संभव है। गाँव मजबूत होता है तो देश मजबूत होता है |

डीडीओ ने कहा कि 2022-33 वित्तिय वर्ष में 13 करोड़  मनरेगा व पन्द्रहवां वित्त 1.50 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। बीडीओ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि धन की कमी नही आने दी जायेगी। सभी लोग मिलकर काम करे। ब्लाक में अमृत सरोवर योजना से पांच तलाब चिन्हित किये गए है। जिनका विकास स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से विकसित किया जाएगा। 

इस दौरान मनरेगा की कार्य योजना नई गाइडलाइंस के अनुसार मांगी गई। बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खरीफ कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री सिचाई योजना, सुमंगल योजना, आयुष्मान कार्ड, बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गोवश आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास सहित समाज कल्याण के विभिन्न पेंशन योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ पेयजल आदि पर विशेष चर्चा की गई। 

ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं को ब्लाक के प्रति ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत में विकास की योजना तैयार करे। समय कम है मानसून आने में डेढ़ महीने ही बचे हैं ऐसे में आपको जल्द से जल्द विकास योजनाओं को पूरा करें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यो में लग जाय। कार्यक्रम संचालन अमित यादव ने किया।

इस दौरान प्राधन संगठन जिला अध्यक्ष डा. पवन मिश्रा, प्राधन सगठन के ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, रिंकू सिंह, ओमप्रकाश यादव, परागराम यादव,पप्पू, राम सेवक, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय, रामस्वरूप गुप्ता, राम सिंह ,अजय भारती, बृजेश , गंगाराम पाण्डेय, सुबाष यादव, रामा ,प्रधान इबरार अहमद , यार मोहम्मद ,राजनेत चौरसिया ,शौकि लाल ,प्रसाद यादव, विजय दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post